बीएसएनएल की 10 लाख के करीब 1300 मीटर कॉपर वायर चोरी

उमेश भारद्वाज। मंडी

सुंदरनगर शहर में चोरों ने बीएसएनएल की 10 लाख रुपए की करीब 1300 मीटर कॉपर वायर काे ही उड़ा कर ले गए।इस संदर्भ में बीएसएनएल ने इस संदर्भ में सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। बीएसएनएल सुंदरनगर में जेटीओ सविता शर्मा ने बताया कि चोरों द्वारा भेछणा, डीएवी क्षेत्र, पुंघ से इंजीनियरिंग कॉलेज तक, घांगल और महामाया पैलेस तक के क्षेत्र में केबल तारें काट कर चोरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की कॉपर तारें काफी कीमती होती हैं।

उन्होंने बताया कि सुंदरनगर थाना में कई बार चोरी की घटनाओं को लेकर शिकायतें सौंपी जा चुकी हैं, लेकिन न तो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ पाए हैं और न ही यह घटनाएं रुक रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों को जल्द पकड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया है कि यदि उन्हें आसपास अवांछित छवि के लोग दिखाइ दें, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि विभाग की शिकायत मिली है। चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।