कॉपर वायर चोरी का खुलासा: बद्दी पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाले आरोपी

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

पुलिस थाना बद्दी ने एक निजी फैक्ट्री के गोदाम से कॉपर वायर चोरी करने के मामले का बद्दी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी सम्भल उप्र, दूसरे की पहचान दानिश खान पुत्र रहीश रकान निवासी जिला संभल उ.प्र. जबकि तीसरे की पहचान बृजेश कुमार पुत्र सोहन लाल सिंह निवासी आनंदपुर साहिब पंजाब के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रोहित मित्तल पुत्र रविन्द्र कुमार मित्तल निवासी मकान न0 26 अमरावती एन्क्लेव पिंजौर जिला पंचकूला हरियाणा ने बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनकी निजी कंपनी के गोडाउन से कॉपर केबल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर बद्दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः पालमपुर नगर निगम के गोपाल नाग मेयर व राजकुमार बने डिप्टी मेयर

वही एसएचओ बद्दी राकेश राय ने बताया कि बुधवार 22 नवंबर को एक निजी फैक्ट्री के गोदाम से कॉपर वायर चोरी का मामला आया था। जिस पर बद्दी पुलिस ने बारह घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है व आगामी करवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें