कोरोना जागरूकता मोबाइल वैन डीसी ने हरी झंडी दिखाकर की रवाना

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को हराने के लिए जन आंदोलन का आह्वान किया है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो चंडीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के साथ शिमला में कोरोना जागरूकता अभियान के लिए मोबाइल वैन संचालित कर रहा है जो जिला में कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेगा।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि यह जागरूकता वेन 6 से 10 नवंबर तक चलेगी। इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के लिए जगरूक किया जाएगा। जागरूकता वेन जिला शिमला के सभी भागों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगी, ताकि लोग सोशल डिस्टनसिंग, हाथ धोना, मास्क पहनने के लिए जागरूक हो सके। बता दें कि पिछले कुछ समय से जिला में कोरोना सक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है।