बिना मास्क घुम रहे लाेगाें के काटे चालान, वसूले 500 रुपए

उमेश शर्मा। सुंदरनगर

जिला मंडी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में एकाएक तेजी आ गई है। लोग संक्रमण बढ़ने के साथ ही अधिक लापरवाह भी हो गए हैं। इसको लेकर जिला के उपमंडल गोहर में गोहर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क का इस्तेमाल न करने वाले दर्जनों लोगों के चालान काटे जा रहे है। इसके साथ ही गोहर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना के चलते प्रतेक व्यक्ति को मास्क का इस्तेमाल करना कितना जरूरी है।

इसी तर्ज पर आज थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान ने अपनी टीम्स सहित उपमंडल गोहर के मुख्य बाजार गोहर, चैलचौक व चैल घाटी का स्केंडल पॉइंट गणेश चौक में बिना मास्क पहने बाजारों में घूम रहे दर्जनों लोगों के प्रति व्यक्ति 500 रुपए के चालान काटे व बताया कि जो भी व्यक्ति अगर मास्क का इस्तेमाल किए बिना बाजारों में घूमता पाया गया उसका एक हजार रुपए तक का भी चालान काटा जा सकता है। थाना प्रभारी ने निजी व सरकारी बसों की भी चैकिंग की ब बस चालकों को हिदायत दी कि बिना मास्क के किसी भी यात्री को बसों में न बैठाएं।