बीच सड़क पर गुंडागर्दी के नाच, वीडियो वायरल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में लोगों द्वारा सरेआम सड़कों पर किए जा रहे गुंडागर्दी के नंगे नाच के कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। आए दिन बाजारों और सड़कों पर लोगों के बीच मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी शहर के मोती बाजार में दो व्यापारियों के गुटों के बीच सामान रखने को लेकर सरेआम चले लात-घूंसों का एक वीडियो व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पुलिस की मौजूदगी में बाजार के दो व्यापारी गुुुटों के बीच शुरू हुई बहसबाजी अचानक से महाभारत के संग्राम में बदल गई।

वीडियो में बाजार की सड़क पर दूसरे गुट को सरेआम गंदी गालियां निकाल रहे हैं। वहीं, इस घटना के दौरान मौके पुलिस भी मौजूद रही और गुंडागर्दी के इस नंगे नाच के आगे बेबस नजर आई। मौके पर औरत भी मौजूद थी, दो पक्ष एक दूसरे को गाली-गलौज करने से बिल्कुल भी परहेज नहीं कर रहे थे। इस कारण महिला को भी शर्मसार होना पड़ा, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से देवभूमि शर्मसार होती नजर आ रही है। वहीं, मामले में पुलिस द्वारा आपस में भिड़े व्यापारियों के बीच समझौता होने की पुष्टि की गई है।

मामले को लेकर मंडी जिला पुलिस के एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि मंडी शहर के मोती बाजार में दुकान के बाहर सामान रखने को लेकर व्यापारियों में आपसी कहासुनी हुई थी। इसकी पुलिस को शिकायत मिली थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारी आपस में उलझ गए। आशीष शर्मा ने कहा कि बाद में व्यापारियों का आपसी समझौता हो
गया था।