हिमाचल में बेकाबू हुआ कोरोना, दस हजार के करीब पहुंचे सक्रिय मामले, इन तीन जिलों में सबसे ज्‍यादा मरीज

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमण का आंकड़ा तेज गति से बढ़ रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस दस हजार के करीब पहुंच गए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौररान 1975 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 558 स्वस्थ हुए हैं। अब एक्टिव केस 9529 हो गए हैं। सोलन में एक व्यक्ति की मौत भी हुई।

कोरोना जांच के लिए 11035 सैंपल लिए गए, जिसमे से 665 की रिपोर्ट आनी है। शिमला में 584, सोलन में 387, कांगड़ा में 220, ऊना में 210, सिरमौर में 169, मंडी में 143, चंबा में 83, बिलासपुर में 71, कुल्लू में 45, हमीरपुर में 41 और किन्नौर में 22 नए मामले आए हैं। कांगड़ा में 1982, सोलन में 1464, शिमला में 1400, हमीरपुर में 921, ऊना में 892, सिरमौर में 828, मंडी 787, बिलासपुर में 445, कुल्लू में 399, चंबा में 259, किन्नौर में 134 व लाहुल स्पीति में 18 एक्टिव केस हो गए हैं।