भारत में काेराेना संक्रमिताें की संख्या एक कराेड़ के पार

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण के मुताबिक भारत में अब 1,00,04,825 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में 1, 45, 171 लोगों की मौत भी हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या एक्टिव मामलों से करीब 30 फीसद अधिक है। नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। Covid-19 ने पूरी दुनिया में कहर मचाया और अभी भी कई देशों में यह बीमारी काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मामले एक करोड़ को पार कर गए हैं। हालांकि, भारत में पिछले समय में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, भारत में फिलहाल 3,08,751 सक्रिय मामले हैं। अब तक 95,50,712 यानी करीब 95. 45 फीसद संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि भारत में कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को केरल में सामने आया था। तीन फरवरी तक यह संख्या बढ़ कर तीन हो गई थी। ये सभी छात्र थे और चीन के वूहान से आए थे। मालूम हो कोरोना वायरस पूरी दुनिया में वूहान से ही फैला था, जहां फिर मार्च के बाद संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा। भारत में कोरोना से पहली मौत 13 मार्च को 76 वर्ष के एक व्यक्ति की हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था। भारत सरकार ने इसके बाद कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम फैसलों को जमीन पर लाया गया।

भारत में अब तक कुल मौतों में सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र को उठाना पड़ा है। वहां इस बीमारी से 48,499 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कर्नाटक में 11,981, तमिलनाडु में 11,942 और दिल्ली में 10,182 लोगों की मौत हुई है। बंगाल में भारत में कोराना संक्रमण के स्थिति स्थिर दिखाई दे रही है, लेकिन दुनिया में कई जगह कोरोना संक्रमण पहले की तुलना में और अधिक तेजी से फैल रहा है। दुनिया में लगातार तीसरे दिन सात लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है।

बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है। इसके बाद जर्मनी, ब्राजील, मैक्सिको, इटली, रूस, ब्रिटेन, पोलांड, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा मामले आए। दुनिया में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 59 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, इस बीमारी से 16 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, पांच करोड़ 32 लाख लोग इस बीमारी से ठीक भी हो गए हैं। बताया गया कि फिलहाल दो करोड़ 10 लाख मामले सक्रिय हैं।