कंटेनमेंट जोन में शुरू हुई राशन, सब्जी, दूध व दवाइयों की सप्लाई

एसके शर्मा। बड़सर

कोरोना संक्रमित मामला सामना आने के उपरांत कनटेन्मेंट जोन बनाई गई जिला हमीरपुर की ग्रांम पंचायत बिझड़ी में राशन, सब्जी, दूध व दवाइयों की होम डिलिवरी सप्लाई शुरू हो गई है। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने मोबाईल व गाड़ी नंबर जारी कर दिए हैं। जिसकी जानकारी ब्हटशैप व फेसबुक के माध्यम से दी जा रही है। सोमवार से लोगों को राशन, दूध व दवाइयों की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। गौर रहे कि बिझड़ी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद पूरी पचायत को सील करके कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बिझड़ी के आस पास की पंचायतों के कुछ वार्डो को बफर जोन बनाया गया है। अब आगामी 14 दिनों तक इन पंचायतों के लोगों को घर से निकलने पर पूरी पाबंदी लगा दी गई है। कंटेन्मेंट व बफर जोन में जरूरी चीजें जैसे दूध, राशन, सब्जी व दवाइयों की सप्लाई की व्यवस्था प्रशासन द्वारा लोगों के घर द्वार करवाई जानी है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

आठ मई को कंटेन्मेंट व बफर जोन बनाए जाने के बाद 10 मई शाम तक ऐसी कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आ पाई थी। कंटेन्मेंट व बफर जोन के अंतर्गत आने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। आठ मई सुबह कोरोना पॉजीटव केस आने के बाद से बिझड़ी व आसपास के इलाके को पूरा लॉकडाउन कर दिया गया था जिससे लोग राशन, दूध, सब्जी व दवाईयां आदि सामान नहीं खरीद पाए थे। कंटेन्मेंट व बफर जोन से संबंधित पंचायतों ने प्रशासन से होम डिलीवरी व्यवस्था शीघ्र शुरू करने की मांग की थी। लेकिन अब होम डिलीवरी शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस संदर्भ में एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए कंटेन्मेंट व बफर जोन में जरूरी वस्तुओं की होम डिलिवरी शुरू करवा दी गई है। इसके लिए बकायदा मोवाईन व गाड़ी नंबर जारी कर दिए गए हैं। जिनकी जानकारी फेसबुक व ब्हटशैप के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है।