कोरोना काल में कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर वाली : राकेश शर्मा

सौरव अटवाल । धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी में कांग्रेस कोरोना जंग से नही अपने नफे-नुकसान की जंग से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि महामारी के शुरूआती दिनों में दूसरे प्रदेशों में फंसे हिमाचल के लोगों की घर वापसी पर कांग्रेस के लोगों ने जनता की आंखों में खूब धूल झौंकी, तथा अब जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को अपने घरों के दरवाजे तक पहुंचाया तो भी कांग्रेस चोर मचाए शोर की कहावत को चितार्थ कर रही है।

राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 72.04 फीसद हो गई है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में कोरोना महामारी को लेकर हिमाचल अन्य प्रदेशों के तुलना में बेहतर परिणामों के साथ देश के सामने होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश में जयराम सरकार के मजबूत इरादों व कोशिशों के बल पर यह दर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीज भी सामने आ रहे हैं मगर कोरोना सेंटरों से दुगनी रेस से मरीज ठीक होकर अपने घरों को भी पहुंच रहे हैं, जबकि कोरोना महामारी में प्रदेश सरकार पूरी सावधानी के साथ कार्यकर रही है।

कहा सत्ता से बाहर कांग्रेसी नेता बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सत्ता से बाहर होकर बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं। अपनी सरकार के समय कांग्रेस के नेताओं ने हर तरह के माफिया को फ्री-हैंड दे रखा था, लेकिन अब प्रदेश भाजपा की सरकार बनने के बाद जब माफिया पर लगातार कार्रवाई हो रही है, तो लोगों का ध्यान बंटाने के लिए कांग्रेस के नेता कभी विधानसभा से वॉकआऊट कर रहे हैं तो कभी सांसदों से हिसाब मांग रहे हैं।

राकेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों की घरेलू और वैश्विक स्तर पर प्रशंसा हो रही है। 130 करोड़ भारतीय कोविड.19 को परास्त करने में एकजुट हैं। उन्होंने कहा इसके बावजूदए कांग्रेस तुच्छ राजनीति कर रही है। वक्त की जरूरत है कि वे देश व प्रदेश हित में सोचें और लोगों को गुमराह करना बंद करें। उन्होंने कहा कांग्रेस निम्नस्तरीय एवं नकारात्मक राजनीति कर रही है। जमीनी स्तर पर जाकर काम करने की बजाए उसके नेता बेबुनिययादी नई मांगें रख रहे हैं।

पूरे देश में कोरोना से लड़ाई में हिमाचल सरकार के उठाए कारगर कदमों, बेहतर रणनीति के साथ किए अचूक प्रबंधन, एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को प्रभावी चलाने और निगरानी की लगातार चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुकेश मुकेश अग्निहोत्री ओर कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच अपनी नाकारात्मक भूमिका अदा करने की आदत बन चुकी है। प्रदेश की जनता इस बात से परिचित हो चुकी है कि कांग्रेस के पास न तो कोई नेता है न कोई नीति और न ही नीयत बची है।