बिग ब्रेकिंग: जिला में कोरोना विस्फोट, एक साथ 10 मामले आए सामने

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में शुक्रवार शाम कोरोना विस्फोट हुआ है। जिला में एक साथ 10 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इनमें से 2 मामले उपमंडल सरकाघाट, सदर से 2, गोहर उपमंडल से 4 और एक मामला बल्ह उपमंडल के रिवालसर और पधर से सामने आया है। मामलों की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को जिला मंडी में कोरोना संक्रमित के 10 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से 2 संक्रमित इंस्टीट्यूटनल क्वारंटीन और 8 संक्रमित होम क्वारंटीन में थे। डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकाघाट में गाहर से 28 वर्षीय युवक और रोपड़ी से 50 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गोहर उपमंडल के अंतर्गत शाला से 47 वर्षीय व्यक्ति, गोहर से 57 व 42 वर्षीय दो व्यक्ति व एक 37 वर्षीय महिला सहित कुल 4 मामले सामने आए है। उन्होंने कहा कि मंडी सदर के रंधाड़ा से 31 वर्षीय युवक और मंडी में स्थापित इंस्टीट्यूटनल क्वारंटीन सेंटर से एक 20 वर्षीय युवक संक्रमित हो गए हैं।

इसके अलावा एक 32 वर्षीय संक्रमित युवक पधर उपमंडल के कुन्नू और एक बल्ह के रिवालसर में स्थापित इंस्टीट्यूटनल क्वारंटीन सेंटर से कोविड-19 पाजिटिव आए हैं। डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की कांटेक्ट व ट्रैव्ल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।

Comments are closed.