पुलिस ने सुलझाया ऑनलाइन ठगी का मामला

लक्की शर्मा । लड़भडोल

20 जुलाई को साइबर क्राइम/पैसों की ठगी से संबंधित एक शिकायत पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में प्राप्त हुई थी, जिसमें पीड़ित के खाते से 18,150/- रुपए का फ्रॉड होना पाया गया था। शिकायतकर्ता ने अनुसार 18 जुलाई, 2020 को उसने फेसबुक में एक के-10 ऑल्टो गाड़ी बेचने के विज्ञापन की पोस्ट देखी, जिस पर उसने फेसबुक पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति से फेसबुक कॉल के माध्यम से संपर्क किया।

जिसने अपनी पहचान एक आर्मी के सिपाही के रुप में बताई तथा अपनी पहचान के तौर पर आर्मी का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि शिकायतकर्ता व्हाट्सएप नंबर पर भेजे व एडवांस में पहले 3150/- रुपए व फिर 15,500/- रुपए मांगे, जो शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति द्वारा दिए गए पेटीएम नंबर में भेज दिए, लेकिन उपरोक्त व्यक्ति जो खुद को आर्मी का सिपाई बता रहा था और ज्यादा रुपए की मांग करने लगा, जिस पर पीड़ीत को अपने साथ ठगी होने का संदेह हुआ, तो पीड़ित ने पुलिस थाना में ठगी होने बारे रिपोर्ट की।

जिस पर थाना में तैनात आरक्षी सुरेश कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित पेटीएम गेटवे तथा गेटवे से प्राप्त रिकार्ड के आधार पर संबंधित बैंक से पत्राचार व संपर्क साध कर ठगी करने वाले गिरोह के बैंक खाता को सीज करवा कर पीडित के खाता में पूरी धनराशि को वापिस करवाने में सफलता हासिल की।

Comments are closed.