कॉलेज में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्रों के लिए NSUI ने शुरू की “राजीव गांधी शिक्षा स्कॉलरशिप”

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश राज्य इकाई द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले गरीब व जरूरतमंद छात्रों के उत्थान व प्रोत्साहन के लिए राजीव गांधी शिक्षा स्कॉलरशिप लांच की गई। शिमला राजीव भवन में स्थित एनएसयूआई स्टेट ऑफिस में प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये छात्रवृति योजना लॉन्च की गई।

इस मौके पर जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष छतर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिले शुरू हो चुके है। कोरोना महामारी के कारण जनता पहले ही आर्थिक बोझ से जूझ रही है। ऐसे में एनएसयूआई ने इस छात्रवृति योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीब अथवा कम आय वाले परिवारों के छात्रों व शहीदों के बच्चों की शिक्षा के खर्च का जिम्मा उठाया है। ये योजना विशेषतौर पर वीर शहीदों के बच्चों और उन जरूरतमंद छात्रों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे या कम आय वाले घरों से संबंध रखते है और इस बार स्कूल से पास आउट होकर कॉलेज प्रथम वर्ष में दाखिला ले रहे है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित छात्रों को उनके द्वारा दी गई, कॉलेज एडमिशन फीस की राशि की प्रतिपूर्ति एनएसयूआई द्वारा की जाएगी।

छतर ठाकुर ने जानकारी दी कि प्रदेशभर के प्रत्येक कॉलेज से कम से कम एक छात्र को इस स्कॉलरशिप के तहत मदद दी जाएगी। इस प्रकार एनएसयूआई राज्य भर में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्रों को स्कॉलरशिप के तहत वितीय सहायता प्रदान करेगी।

Comments are closed.