कोरोना ने बढ़ाई सुकेत सर्व देवता कमेटी की चिंता, मेले पर असमंजस बरकरार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक शनिवार को सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में मेला ग्राउंड सुंदरनगर में संपन्न हुई। बैठक मेें राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले के आयोजन को लेकर सभी देव कारदारों ने विस्तृत चर्चा की गई तथा कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते दूसरे स्ट्रेन पर भी चिंता जताई। जानकारी देते हुए अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार मेले का आयोजन पर प्रतिबंध है। लेकिन देव तथा मेले की परम्पराओं को निभाना भी सभी का दायित्व है, जिसके चलते इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए मेले की परंपरा निभाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बैठक में मेले की परंपरा देव विधि से निभाए जाने तथा देवी महामाया सुंदरनगर शहर की परिक्रमा कर कार बांधने का निर्णय लिया गया। वहीं कमेटी द्वारा मूल मांहूनाग बुखारी को मेला का मेला लगाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी निर्णयों को प्रशासन के साथ बैठक कर ही अंतिम रूप दिया जाएगा। अभिषेक सोनी ने कहा कि मेले का आयोजन कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा।

बैठक में रवि ठाकुर को भी कार्यकारी कमेटी में जोड़ा गया तथा सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। बैठक में जयराम, खजाना राम, आचार्य रोशन, सुरेश शर्मा, रुप लाल , प्रेम, नवल किशोर, नानक चंद, राम दास, श्याम लाल, धनदेव, तिलक सहित सभी देवता कमेटियों के कारदार उपस्थित रहे।