नगर निगम चुनावों में होगी कांग्रेस की जीत : राठौर

कहा, प्रदेश में माहौल बदला, 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार

लक्की शर्मा। जोगिंद्रनगर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की चारों नगर निगमों के चुनावों में कांग्रेस विजय हासिल करके अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये जीत की नींव रखेगी। राठौर ने यह बातें जोगेंद्रनगर में ब्लाक कांग्रेस कार्यलय का उदघाटन करने के पश्चात लोगों को सम्बोधित करते हुये कही। राठौर ने कहा कि नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नही बल्कि सरकार से है।

जयराम सरकार ने जैसे जिला परिषद तथा अन्य पंचायती राज चुनावों में पिछले दरवाजे से अपने समर्थकों की ताजपोशी करवायी वह प्रदेश के लोगों से छीपी नही है। उन्होनें कहा कि गत दो वर्ष पहले उन्होनें कांग्रेस की बागडोर संभाली थी तब से लेकर आज तक कांग्रेस के बिखरे संगठन को एक माला में पिरोने का काम किया है जिसमें वह कामयाब भी रहे है आज कांग्रेस का संगठन मजबूत हुआ है आज प्रदेश में माहौल बदला है 2022 में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी। राठौर ने कहा कि बडे नेताओं की परिक्रमा करने से संगठन मजबूत नहीं हो सकता इसके लिए धरातल पर काम करना पडेगा। काम करने वालों को ही पार्टी में तरजीह मिलेगी।

सांसद रामस्वरूप की मौत की सीबीआई जांच पर चुप क्यों है जयराम सरकार

जोगेंद्रनगर के निवासी सांसद रामस्वरूप की आत्महत्या बारे उन्होने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामला तीन महिने छाया रहा, लेकिन एक सांसद जिसे लाखों लोगों ने वोट दिये आत्महत्या कर लेता है तथा उसकी मौत की वजह भी पता नहीं चलती आखिर प्रदेश सरकार उस बारे चुप क्यों है कांग्रेस ने इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी लेकिन जयराम सरकार इस बारे मौन है आखिर दाल में कुछ तो काला है जैसे कुछ हुआ ही नही है।