न बैंड बजा और न ही शहनाई , दूल्हा दुल्हन ने की सिर्फ रस्म अदायगी

कोरोना के चलते आनी के कराना में एक दूल्हे ने भरी सिर्फ मांग

नीना गौतम। कुल्लू

कोरोना के चलते सभी धार्मिक अनुष्ठानों पर जहां पूरी तरह से ब्रेक लगी है वहीं अब कोरोना की वजह अधिकतर शादी समारोह भी नहीं हो पा रहे हैं। जिस वजह आनी में ज्यादातर शादियां अभी नहीं हो पाई है और जो इन दिनों हो रही है उनमें भी न बैंड बजा न शहनाई बजी और न बाराती थे, सिर्फ रस्म अदायगी की गई। आनी के कराना गांव में कोरोना के चलते एक दूल्हा परिवार के एक सदस्य के साथ ही दुल्हन लाने गया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

दुल्हन के घर सिर्फ रस्मअदायगी हुई जहां से दूल्हे ने दुल्हन को अपने घर लाया। दुल्हन के साथ भी कोई नहीं था दूल्हे के घर पहुंचते ही दोनो ने पहले अपने कुल देवता से आशीर्वाद लिया जिसके बाद घर में दूल्हे की मां ने दोनो का रस्मों के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। घर वालों ने दुल्हन के पहुंचने पर लोक संस्कृति में गाए जाने वाले मंगल गीत गाए। दूल्हा सुनील और दुल्हन शिल्पा ने कहा कि दोनो ने सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परिणय सूत्र में बंधे हैं। ग्रामीणों ने कोरोना के चलते इस सूक्ष्म विवाह की प्रशंसा की है। सुनील ने कहा कि जब कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी तब वे एक प्रीतीभोज का आयोजन करेंगे । उन्होंने अपने कुल देवता से कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना की है ।