केरल में कोरोना का प्रकोप जारी हर दिन आ रहे इतने सक्रमण के मामले

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

केरल में कोरोना से हालात सुधर नहीं रहे है, लगातार सक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। मौजूदा स्थिति में देश  में केरल से सक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है।  पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 31,382 मामले मिले हैं, जिनमें से अकेले केरल से 17,983 केस हैं। इस दौरान देशभर 318 लोगों की मौत हो गई। इसमें अकेले केरल में 127 जान चली गई।

केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। केरल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 17,983 नए मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे में 127 लोगों की मौत हुई है। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,97,293 हो गई जबकि महामारी से 24,318 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि 422 स्थानीय स्व.सरकारी निकायों में 841 वार्ड हैं जहां साप्ताहिक संक्रमण रेट 10 फीसद से ज्‍यादा है। पिछले 24 घंटों में 1,10,523 नमूनों की जांच की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में सक्रिय मामलों में करीब 1,500 की गिरावट दर्ज की गई है और वर्तमान इनकी संख्या 3,00,162 पर आ गई है जो कुल मामलों का 0.89 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर मार्च के बाद सबसे उच्चतम स्तर 97.78 फीसद पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 25 दिन से और साप्ताहिक संक्रमण दर 91 दिन से तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।