अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी मेडिकल सामग्री से कोरोना मरीजों को मिली राहत: डॉ. सुकृत

उज्जवल हिमाचल। देहरा

कोरोना की इस लड़ाई में हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को जो ताकत अनुराग ठाकुर ने दी है उसने हिमाचल की उखड़ती हुई सांसों को थामा है अनुराग ठाकुर ने अपने राजनीतिक करियर में जितने भी देश विदेशों में संबंध बनाये थे उनका इस कोरोना की आपदा में प्रदेश की जनता को भरपूर फायदा हुआ है। अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुकृत सागर ने कहा यह समझने की जरूरत है कि अनुराग ठाकुर की भेजी हुई इस मेडिकल सामग्री ने हिमाचल में कैसे और कितनी उखड़ती सांसों को नई आस दी है जिस तरह कोरोना की पहली लहर में मास्क व सेनेटाइजर मात्र से ही काफी वचाव हुआ था लेकिन कोरोना की इस दूसरी लहर में परिस्थितियां पहले से ज्यादा कठिन व मुश्किल थी जिनसे लडऩे के लिए अब ऑक्सीजन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरणों की जरूरत पड़ रही है और इस जरूरत को काफी हद तक प्रदेश में अनुराग ठाकुर ने भी पूरा करवाया है डॉ सुकृत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को काफी संख्या में अस्पताल में दाखिल करबाने की जरूरत पड़ी जिसकी वजह मरीजो में गिरता ऑक्सीजन लेवल था और इसी वजह से प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड एकदम से बढ़ गई तो जहा अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में ऑक्सीजन की डिमांड को पूरा करने के लिए गुजरात से ऑक्सीजन प्लांट मंगवा कर स्थापित करबाए वहीँ जब यह ऑक्सीजन जिन सिलेंडरों में मरीजों तक पहुंचनी थी उनकी कमी आयी तो ऑक्सीजन सिलिंडर भी उपलव्ध करवाए।

उसके बाद प्रदेश में खासकर जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन रेगुलेटर्स को लेकर देखी गई तो दिल्ली से 1500 से अधिक ऑक्सीजन रेगुलेटर्स जिला प्रशासन के माध्यम से कोविड अस्पतालों में उपलव्ध करबाए जिनसे एक समय मे 4500 ऑक्सजीन सिलिंडर एंगेज हुए इससे पहले जिले में कोविड अस्पताल काफी हद तक ऑक्सीजन रेगुलेटर्स के लिए संघर्ष कर रहे थे. कोरोना मरीजों के फेफड़ो में कैसे शत प्रतिशत प्योर ऑक्सीजन जाए उसके लिए 3200 एन आर एम (नॉन रिब्रेथइंग मास्क) मास्क उपलव्ध करबाए। यह मास्क उन मरीजों के लिए जीवन रक्षक होते है जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे चला गया हो क्योंकि एनआरएम से मरीज के शरीर मे सिर्फ प्योर ऑक्सीजन ही जाएगी यह मास्क वातावरण से दूसरी गैसों को फेफड़ों के अंदर जाने से रोकता है। अनुराग ठाकुर ने इतने महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण हिमाचल प्रदेश में देकर प्रदेश के असंख्य लोगों को सांसे देने का काम किया है। इसके अलाबा लाखों एन-95 मास्क लाखों 3 प्लाई मास्क फेस शील्ड जैसे अन्य जरूरी मेडिकल समाग्री दे कर कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की।