उज्ज्वल हिमाचल। पावंटा साहिब
जिला सिरमौर कल शाम को कोरोना मुक्त हुआ था लेकिन सुबह ही यहां फिर से कोरोना की वापसी हो गयी है। यहां पावंटा में एक फार्मा उद्योग में काम करने वाली प्रवासी लड़की के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस फार्मा कम्पनी में उत्तर प्रदेश की दो युवतियां कार्यरत हैं। इनको कुछ गड़बड़ी महसूस हुई तो इन्होंने साथ लगते राज्य की एक निजी लैब से अपना टेस्ट करवाया। इसमें एक युवती की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों युवतियों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी रिपोर्ट की जांच की जा रही है। हिमाचल सरकार की तरफ से अभी फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन प्रशासन सतर्क हो गया है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।