जिला में 9 और कोरोना पॉजटिव मामले, एक दिन में 16 मामले आए सामने

हमीरपुर का आंकड़ा पहुंचा 221 पर  

एसके शर्मा । हमीरपुर 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का केहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमीरपुर जिला में बुधवार देर शाम को कोरोना वायरस के 9 और नए मामले सामने आये है। जिला में आज कुल 7+9= 16 मामले आए हैं। इन मामलों के साथ अब जिला में कोरोना के कुल मामले 221 हो गए है। वहीं अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो एक्टिव केस कोरोना के वर्तमान समय में 106 मांमले हमीरपुर जिला में है। इसकी पुष्टि डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने की।

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में बुधवार देर शाम को 9 और कोरोना पॉजटिव मामले आये सामने है। जिनमें नादौन से 4, गलोड़ से 1, भोरंज से 3 व एक की पहचान नहीं हो पाई है। ये सगरोध केंद्र व गृह संगरोध में थे। इन मरीजों को जिला को बर्ड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है व उनकी ट्रेबल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।