ब्रेकिंग:जिला मंडी में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में वीरवार को कोरोना संक्रमित 3 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 2 मामले जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर और एक मामला लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सामने आया है। धर्मपुर में कोरोना संक्रमित आए एक युवक की उम्र 25 और दूसरे की 38 साल है। संक्रमित युवकों में से एक मध्यप्रदेश और दूसरा महाराष्ट्र से वापिस लौटे हैं। इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक एवं कोविड अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। पीड़ित जोगिंद्रनगर के गुम्मा से बताया जा रहा है। इस व्यक्ति को अस्वस्थ होने के चलते पिछले कल नेरचौक लाया गया था,जहांं इसका कोविड सैंपल लिया गया था जो आज पाजिटिव आया है।

 

वहीं उक्त व्यक्ति राज्यस्थान से वापिस लौटा था। तीनों कोरोना संक्रमित अपने घर में होम कवारंटाइन में रह रहे थे, इसलिए अब संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। मामलों की पुष्टि डीसी मंडी ऋग्वेद सिंह ठाकुर ने की है। इन मामलों के सामने आने से अब जिला मंडी में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 20 हो गई है।