हमीरपुर में 10 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में बुधवार शाम को 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टैस्ट में 7 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों में बड़सर के गांव गारली के तीन लोग 34 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय लडक़ा और 34 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव पेर-सुनाही का 38 वर्षीय व्यक्ति, भलेठ क्षेत्र के गांव चौकी की 42 वर्षीय महिला और बिलासपुर जिला की झंंडूता तहसील के गांव दुधियाना की 50 वर्षीय महिला शामिल है।

इनके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में भी 63 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 153 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 पॉजिटिव निकले। पॉजिटिव पाए गए लोगों में बड़सर के कुलेहड़ा क्षेत्र के गांव तांगर का 45 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के ही गांव कोटलू का 52 वर्षीय व्यक्ति और हड़ेटा क्षेत्र के गांव बुशियार का 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।