आईजीएमसी में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन, 30 पर किया ट्रायल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शुक्रवार को पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर दूसरा ड्राई रन किया गया। आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में बनाए गए नए आइसोलेशन वार्ड में 30 व्यक्तियों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। 11 जनवरी को पूरे हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से वैक्सीन के अंतिम चरण का ड्राई रन किया जाना है। शिमला आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि कोविड वैक्सीन का आज आईजीएमसी में बने फैब्रिकेटेड आइसोलेशन वार्ड में ड्राई रन किया गया है।

डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कोविड वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईजीएमसी के चिकित्सक पहले से ही टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित हैं। कोविड वैक्सीन लगाने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। अब ट्रायल के बाद जब कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी तो उसके लिए भी चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को आधे घंटे के लिए निगरानी में रखा जाएगा जहां पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी और देखेगी की व्यक्ति को किसी भी तरह का साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ है।