कोरोना पॉजिटिव JE डयूटी से रहा गैरहाजिर, विभाग ने बिठाई जांच-लोगों ने जताया रोष

एमसी शर्मा। नादौन

पिछले दिनों कोविड ग्रस्त होने के कारण डयूटी से गैरहाजिर रहे नगर पंचायत के कनिष्ठ अभियंता के विरुद्ध विभागीय जांच आरम्भ कर दी गई है। इसे लेकर लोगों में इसलिए रोष व्याप्त है। क्योंकि काफी लंबे अरसे के बाद नगर पंचायत में नियमित जेई का पद भरा गया था। परंतु अब फिर से समस्या हो जाने से लोगों के कार्य लटक जाएंगे। वहीं, इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। पता चला है कि निदेशक शहरी विभाग हिमाचल प्रदेश से प्राप्त पत्र के अनुसार नगरपंचायत के जेई को गैरहाजिर रहने पर स्थिति स्पष्ट करके जवाब देने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ने भी जेई के उपलब्ध ना होने के कारण निदेशक शहरी विकास विभाग को पत्र लिखकर कहा था कि जेई के ड्यूटी पर ना होने के कारण शहर के विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। जिससे लोगों के कार्य को निपटाने में बिना जेई के परेशानी पेश आ रही है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से नादौन नगर पंचायत में जेई के पद पर तैनाती नहीं हो पा रही अब करीब छह महीनों से जेई की सरकार ने स्थाई तैनाती कर दी है और लोगों को भी सरकार द्वारा संचालित कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा था की परंतु अब फिर से यह विषय सामने आने पर लोगों के कार्य में विलंब हो रहा है।

जब इस बारे जेई नितिश ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि वे कोविड की चपेट में आ गए थे और इस बारे उन्होंने 22 अक्तूबर को नगर पंचायत नादौन को मेल भेजकर सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि कोविड-19 नियमों की पालना सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अति आवश्यक होती है और सेहत ठीक ना होने की सूचना उन्होंने मेल द्वारा नगर पंचायत को भेजी थी। नगर पंचायत सचिव संजय कुमार ने बताया कि जेई को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि वे इस बारे स्पष्टीकरण दें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।