घर में आइसोलेट लोक निर्माण विभाग के बेलदार ने फंदा लगाकर दी जान

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर(घुमारवीं)

बिलासपुर जिले मे कोरोना संक्रमित ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिला मुख्यालय के साथ लगती राजपुरा पंचायत के तहत आने वाले चंगर पलासी के रहने वाले ब्रह्मलाल (45) की 13 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। वो घर में ही आइसोलेट थे। जानकारी के मुताबिक मृतक लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था। ऐसा पता चला है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह अपने घर की दूसरी मंजिल पर बनाई गई रसोई में आइसोलेट हुआ था। रविवार सुबह उसकी पत्नी से उसे करीब साढ़े 6 बजे चाय दी। इसके बाद वह घर के काम में लग गई।

बताया जा रहा है कि मृतक ने रसोई की टीन की छत के लिए लगाई गई लकड़ी की कात से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक बेटे ने पिता को करीब साढ़े 8 बजे फंदे से लटके हुए देखा। सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोग भी वहां पर एकत्रित हो गए। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा। उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है।