ब्रेकिंग: 2 दिनों के लिए RT-PCR लैब हुई सील

टेक्नीशियन के पॉजिटिव आने के बाद विभाग ने उठाया कदम

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी में जहां एक ओर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं इस विकट स्थिति में जिला के लिए एक और चिंता की खबर सामने आई है। ताजा घटनाक्रम में जिला मंडी, कुल्लू व लाहुल और स्पिति के कोविड-19 सेंपल जांच करने वाली RT-PCR लैब नेरचौक को 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि बीते कल डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में स्थापित RT-PCR लैब में कार्यरत टेक्नीशियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एतिहातन तौर पर लैब को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लैब की सेनेपाइजेशन की जाएगी उसके उपरांत ही दोबारा सेंपलों की जांच शुरू होगी। डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि लैब में आए हुए सेंपलों को टेस्टिंग के लिए हमीरपुर और पालमपुर में मौजूद कोविड सेंपलिंग लैब को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में दोबारा सेंपलों की जांच शुरू कर दी जाएगी।