5 वर्ष पूरे होने पर भी नहीं बन पाई डंपिंग साइट

कार्तिक। बैजनाथ

आम आदमी पार्टी ब्लॉक बैजनाथ के महासचिव राजेश वर्मा ने बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बैजनाथ पपरोला के मुख्य बाज़ारों व गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को बने 5 वर्ष होने को है लेकिन अभी तक डंपिंग साइट नहीं बन पाई है जिसके कारण खामियाजा स्थानीय व्यापारियों व लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कूड़े कचरे की इतनी ज्यादा बदबू होने के कारण बीमारी की आशंका फैलने का डर है। उन्होंने भाजपा नेता पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर वोट आम लोगों से हासिल किए मगर आज दिन तक डंपिंग साइट की व्यवस्था न कर पाना भाजपा का डबल इंजन की सरकार की नाकामी का असली चेहरा सामने दिख रहा है।

वहीं दूसरी ओर पार्षदों द्वारा किए गए रास्तों के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है अपने चेहते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए धड़ाधड़ स्थानीय पार्षद की मिलभक्त होने के कारण आम आदमी से खिलवाड़ किया जा रहा है। राजेश वर्मा ने कहा है कि रास्तों के निर्माण व सामग्री में हुई कौताही में ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाए तथा डंपिंग साइट का जल्द निर्माण किया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी सरकार का कड़ा विरोध करेगी।