युवाओं व उपप्रधान ने गांव को किया सेनेटाइज

अरुण पठानिया। देहरी

पंचायत में कोरोना का बढ़ते हुए प्रकोप को देखते ढसोली के युवाओं ने सेनेटाइजेशन अभियान तेज कर दिय। इसी कड़ी में आज युवाओं ने ढसोली पंचायत के वार्डो को सेनेटाइज किया। गांव के उपप्रधान व गांव के युवाओं ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में गांव किसी को भी चीज की जरूरत हो तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।

उन्होंने लागों को जगरूक किया और आग्रह किया हैं कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें। अगर कोई जरूरी काम ही हो तो घर से बाहर निकले। उपप्रधान जालम सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि इस कोरोना महामारी से हम जंग तभी जीत सकते हैं जब हम अपने घर में रहेंगे ओर बिना वजह से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने ने अपने ग्रामीणों को कहा की किसी को कोई समस्या आती है तो उसका पंचायत पूरा साथ देगी। इस मौके पर उपप्रधान जालम सिंह, पिंका, रोजा, लाडी,बाबा आदि मौजूद रहे।