12वीं कक्षा की परीक्षाएं करवाने को हिमाचल तैयार: गोविंद ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल सरकार 15 जून के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा लेने की तैयारी में है। इसे लेकर विभाग की ओर से पहले ही सभी तैयारियां कर ली गई हैं। संबंधित सामग्री भी परीक्षा केंद्रों में भिजवा दी गई है। रविवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीबीएससी बोर्ड व राज्यों से संबंधित शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं करवाने को लेकर हुई वर्चुअल बैठक में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं करवाने को तैयार है।

इसको लेकर प्रदेश में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 जून के बाद प्रदेश सरकार कभी भी यह परीक्षाएं करवा सकती है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाएं होंगी। पहले परीक्षा केंद्रों में 50 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक नियुक्त किया जाता था लेकिन इस बार 20 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक नियुक्त किया जाएगा।