उद्योगों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को हो लक्षण तो करवाएं कोरोना टेस्ट

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

कोरोना महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के दवा उत्पादन से जुड़े उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत रोजाना एक हजार कोविड-19 से संबंधित जांच सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने दवा उद्योगों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे उद्योगों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों में जुखाम, बुखार तथा खांसी सहित कोरोना महामारी से संबंधित किसी भी लक्षण पाए जाने पर तुरंत कोरोना जांच करवाना सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि दवा उद्योग में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया है तथा उनका टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बीबीएन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ा में विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां पर सप्ताह में सोमवार तथा वीरवार को छोड़कर फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने दवा उद्योगों को प्रतिनिधियों को निर्देश दिए अपने उद्योगों में भी सरकार व प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉक्टर के डी जसल, बीबीएन में कोविड-19 नोडल ऑफिसर डॉक्टर गगनदीप राजहंस सहित विभिन्न दवा उत्पादन से जुड़े उद्योगों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।