खुले में न किये जाये कोरोना टेस्ट : रिशव पांडव

rishav

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिशव पांडव का कहना है कि बैजनाथ अस्पताल के बाहर पिछले काफी समय से कोरोना के टेस्ट लिए जा रहे हैं जितने भी टेस्ट हैं व खुले में लिए जा रहे हैं जो कि एक गंभीर समस्या है।

रिशव पांडव का कहना है कि अस्पताल में तरह-तरह के मरीज आते हैं चाहे वह बुजुर्ग हैं , युवा हैं , बच्चे हैं जहां कोविड के टेस्ट लिए जा रहे हैं। अस्पताल का आने जाने का गेट वही है। सभी मरीज व उनके साथ आए तीमारदार भी उसी गेट से आते जाते हैं। जिस तरह अस्पताल प्रशासन के द्वारा यहां कोविड टेस्ट खुले में लिए जा रहे हैं वह एक गंभीर समस्या है। अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

प्रदेश सरकार ,स्वास्थ्य विभाग , व अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि एक अलग ऐसी जगह ढूंढ कर कोविड के टेस्ट किये जाएँ ताकि जो भी मरीज या आम लोग व मरीजों के साथ आए तीमारदार अस्पताल जाए उनको कोई दुविधा ना हो।