8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में उतरी जिला कांग्रेस : प्रकाश चौधरी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मंडी

कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरी मंडी जिला कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ है। सरकार को किसानों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए। यह बात मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष व पूर्व में मंत्री रहे प्रकाश चौधरी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। प्रकाश चौधरी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर शिर्ष नेतृत्व तक किसानों के साथ हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की बात को मानकर किसान हित में बिल बनाना चाहिए।

  • किसानों के हित के लिए पूरा मंडी जिला किसानों के साथ
  • प्रैसवार्ता में बोले- कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी
  • कोरोना के बढ़ते प्रकोप के लिए सरकारों को ठहराया जिम्मेदार
  • कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की उठाई मांग

उन्होंने कहा कि दिल्ली मार्च कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस कमेटी मंडी भी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करती है। उन्होंनंे कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो कांग्रेस पार्टी किसान हितों के लिए सड़कों पर उतरने से भी गूरेज नहीं करेगी। इसके साथ की कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने देश व प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के लिए सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। प्रकाश चौधरी ने कहा कि कोरोना देश में केवल केंद्र सरकार की नाकामी के कारण फैला है।

उन्होंने कहा कि उसी नक्शेकदम पर चलते हुए अब हिमाचल प्रदेश की कोरोना मामलों को लेकर शिखर की ओर जा रहा है। मंडी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार से कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग उठाई है, ताकि परिजन अपने मरिजों का हालचाल स्क्रीन के माध्यम से देख पाएं व जो जरूरी सामान मरीजों के लिए भेजा जाता है, उसकी मानिटरिंग करने में भी सुविधा होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस दिशा में शिघ्र कदम उठाने की मांग की है।