कोरोना से सहमा नालागढ़ : लोगों को जागरूक करने मैदान में उतरे एसडीएम

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अब कॉरोना महामारी ने अपने पैर पसार लिए हैं, आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते लगातार मौते भी हो रही हैं, हाल ही में बगलैहड़ पंचयात में कोरोना से 3 मौते हो चुकी हैं। इसके चलते लोगों में देशत का माहौल हैं, जिस संदर्भ में आज नालागढ़ के उपमंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने बगलैहड़ पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया।

इसमें सभी पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उपमंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने लोगों से कोविड टीका लगवाने के लिए आगे किया और साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क ओर उचित दूरी को अपनाने को कहा उसके पश्चात एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने पल्ली अंबाला पंजैहरा सोबन माजरा में फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक किया उपमंडल अधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने उन घरों मे भी जाकर लोगों को जागरूक किया जिन घरों में कोरोना के चलते मौते हुई उन लोगों से भी किसी भी तरा का भी कार्यक्रम ना करने की अपील की और अगर किसी चीज की जरूरत पड़े तो प्रधान को सूचित करें और घर के सभी लोगों के टेस्ट कराए और पूरी सावधानी बरतें।