कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म, कल से शुरु होगा वैक्सीनेशन

पहले चरण में 93 हजार डोज, प्रदेश सरकार ने किया 46 स्थलों का चयन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरु होगी। इसके लिए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। स्वास्थ्यविभाग स ेमिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में राज्य में प्रथम पंक्ति के योद्धाओं को 93 हजार खुराकें दी जाएंगी। इसमें राज्य, केंद्र सरकार और सशस्त्र बलों के स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता शामिल होंगे, इसके लिए 46 स्थलों का चयन किया गया है।

  • राज्य में पहली पंक्ति के योद्धाओं को दी जाएगी खुराक

कोविड-19 टीकाकरण को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए राज्य सरकार ने बीते दिनों मुख्यसचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय संचालन समिति, सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में राज्य टास्क फोर्स, जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स और खंस्तिर पर उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया है। स्टेट वैक्सिनेशन स्टोर शिमला में स्थापित किया गया है, जबकि धर्मशाला और मंडी में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं। राज्य के सभी 12 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं। चिकित्सा महाविद्यालयों, खंस्तिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 371 स्टोर बनाए गए हैं।

खोली गई वैक्सीन चार घंटे में करना होगा उपयोग

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक बार खोली गई वैक्सीन की शीशी का उपयोग चार घंटे के भीतर ही करना होगा। वर्तमान आवंटन में फस्र्ट इन फस्र्ट आउट के साथ लाभार्थी के लिए सेकेंड डोज सुरक्षित की जाएगी। राज्य ने लाभार्थियों के अनुसार एडी सीरिंज पर्याप्त मात्रा में प्राप्त की हैं और उन्हें जिलों को वितरित कर दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 0.5 मिली लीटर एडी सिरिंजों का अतिरिक्त भंडारण राज्य वैक्सीन स्टोर परिमहल शिमला तथा क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर मंडी व धर्मशाला में किया गया है।