CABINET के फैसले : 11 महीने से बंद पड़े स्कूल पहली फरवरी से खुलेंगे

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

काेराेना महामारी के बीच पिछले 11 महीने से बंद पड़े स्कूल-कॉलेजाें काे खाेलने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। शुक्रवार काे हुई कैबिनेट में शिक्षण संस्थानाें काे खाेलने का फैसला हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक समर वेकेशन वाले स्कूलाें में पहली फरवरी और विंटर वेकेशन वाले स्कूलाें में 15 फरवरी से कक्षाएं शुरु हाेंगी।

  • विंटर वेकेशन वाले स्कूलाें में 15 फरवरी से शुरु हाेंगी कक्षाएं
  • आईटीआई भी पहली फरवरी से खुलेंगे

इसके लिए काेविड-19 प्राेटाेकाॅल का भी पालन करना हाेगा। कैबिनेट ने कालेजाें में कक्षाएं आठ फरवरी और आईटीआई संस्थानाें में 16 फरवरी से कक्षाएं शुरु करने का निर्णय लिया है।