नाचन के विधायक विनोद कुमार ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

विधानसभा के झूँगी, गोहर, कनैड, चौक और बग्गी में 18 से 44 वर्ष के वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान

संजीव कुमार। गोहर

दिन प्रतिदिन कोविड 19 कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र के दिशा निर्देशों के चलते प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में 18 से 44 वर्ष के युवा वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान का 18 मई से विधिवत् शुभारंभ कर दिया है। इसी के चलते नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर में नाचन के विधायक विनोद कुमार ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की निर्देशिका एवं जिला परिषद वार्ड 11 बाहवा की वार्ड सदस्य दरोंपती ठाकुर (रजनी) ने वैक्सीनेशन करवा कर टीकाकरण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। विधायक विनोद कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में कोरोना काफी हद तक नियंत्रित है। लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना ने प्रदेश में काफी पांव पसार लिए हैं। उन्होंने आम जन से आग्रह किया है कि अपनी बारी आने पर सभी को टीका लगाने ज़रूर जाना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ साथ मास्क सेनेटाइजर बार बार हाथ धोने व दुरी का भी खास ध्यान रखें। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत गोहर प्रधान अमरा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत बासा राजेन्द्र कुमार, तिलक राज, युवा मोर्चा के पंकज कुमार, बीडीसी सदस्य सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।