मानसिक तनाव में आकर पिता ने निगला जहर, नन्ही सी बेटी ने चिता को दी मुखाग्रि

कुहाना के बलवंत सिंह की पालमपुर से टांडा लाते समय मौत

गगन। धीरा

उपमंडल धीरा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत कुहाना के बाशिंदे द्वारा किसी जहरीली वस्तु का सेवन करके अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। रविवार शाम को कुहाना निवासी बलवंत सिंह(46) ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तथा उसकी तबीयत बिगड़ती देख कर पड़ोसियों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा लाया गया जहां से बलवंत सिंह को चिकित्सकों ने पालमपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बलवंत सिंह की बिगड़ती स्थिति को देख कर पालमपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया परंतु बलवंत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस चौकी धीरा के स्टाफ ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम सोमवार को पालमपुर में करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। बलवंत सिंह के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव मे था। बलवंत सिंह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण किया करता था। मृतक बलवंत सिंह अपने पीछे पत्नी और 2 छोटी -छोटी बेटियां छोड़ गया। परिजनों द्वारा बलवंत सिंह का अंतिम संस्कार बलोटी स्थित शव दाह गृह में कर दिया गया। बलवंत सिंह की 6 वर्षीय बेटी परिधि राणा ने जब पिता की चिता को मुखागनी दी तो वह दृश्य बहुत ही मार्मिक था। पुलिस चौकी धीरा के प्रभारी अतिरिक्त उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत मामला दर्ज करके छानबीन की जाएगी।

तबीयत खराब होने के बाद घर जाते समय रास्ते में मजदूर की मौत