18 से 40 वर्ष के लोगों को पहली मई से नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन : उप्पल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

पहली मई से 18 से 40 वर्ष तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी, कोरोना वेक्सिनेशन के लिए पहली मई से 18 से 40 वर्ष तक के लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू। सोलन जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी थी, जिसके लिए पात्र लोग ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्हाेंने कहा कि बिना पंजीकरण किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्ही कारणों से पहली मई से 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं को वैक्सीन नहीं लगेगी, जिसके चलते कोई भी घबराएं नहीं। जैसे ही वैक्सीन आएगी, वैसे ही इस प्रक्रिया को आरंभ कर दिया जाएगा। सीएमाओ ने कहा कि पहले मई से बेवजह लोग वैक्सीन केंद्राें तक न पहुंचे उन्हें उचित जानकारी वैक्सीन की मीडिया के माध्यम से दे दी जाएगी।

लोग इस वैक्सीन को लगाने के लिए जिला सोलन में आतुर दिखाई दे रहे हैं। लोग घबराएं नहीं पहली मई के बाद जैसे ही वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में पहुंच जाएगी। वैसे ही अभियान को आरंभ किया जाएगा। स्वास्थय विभाग ने लोगों से भ्रांतियों से दूर रहने का आग्रह किया है व कहा कि पहली मई को कोई भी बेवजह इस आयु वर्ग का वैक्सीन लगवाने न आएं। 45 वर्ष से अधिक के लोगों को यथावत वैक्सीन पहली मई से लगती रहेगी।