लाहौल-स्पीति युवा वैक्सीन लगाने के लिए आ रहे आगे

लाभार्थींयों में कोरोना वैक्सी को लेकर दिखा काफी उत्साह

प्रेम डोगरा । लाहौल-स्पीति

कबाईली जिला लाहौल-स्पीति में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को आज से वैक्सीनेशन का कार्य आरम्भ हो गया है । इसी कडी में जिला मुख्यालय केलांग के राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के हाल में सुबह से ही लाभार्थीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। लाभार्थीयों में कोरोना वैक्सीन को ले खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लाभार्थीयों ने सरकार व हेलथ केयर वर्करज का धन्यावाद करते हुए कहा कि सरकार के पहल से 18 वर्ष से अधिक के आयु वाले लोगों को भी इस वैक्सीनेशन में शामिल किया गया है।

वहीं जिला सर्विलेंस अधिकारी डाक्टर रणजीत वैध ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 31 मई तक पांच सेशन आयोजित करने का दिशा निर्देश जारी हुआ है। इसी कडी में आज से केलांग में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहला सेशन आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन को ले कर इस वर्ग के लोगों में खासा उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग अपने एप्वाईंटमेंट के मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहें है और बिना देरी के अपने आप को वैक्सीनेट कर रहें है। एक दिन में 99 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट देखने को नही मिल रहा है।