16 जनवरी से देश में शुरू होगा कोरोना वैक्‍सीन टीकाकरण अभियान

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्‍ली

कोरोना वैक्‍सीन का इंतजार अब खत्‍म होने का है। अब कोरोना वैक्सीन विभिन्न राज्यों में पहुंचने लगी है। राज्य की राजधानी से जिला मुख्यालय भेजी जाएगी या फिर उससे भी आगे ब्लॉक और पंचायत स्तर पर वैक्‍सीन जाएगी। 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू होगा। सबसे पहले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्‍सीन लगाई जाएगी। बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मंगलवार को देश के 13 शहरों में वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला शुरू हुआ है। जहां वैक्‍सीन भेजी गई, उनमें दिल्‍ली, लखनऊ, पटना, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्‍वर, बेंगलुरुऔर चंडीगढ़ शामिल हैं।

मंगलवार को पुणे के सीरम इंस्‍टीट्यूट से सबसे पहले वैक्‍सीन की खेप दिल्‍ली पहुंची। उसके बाद वैक्‍सीन को स्थानीय सेंटर में ले जाने की व्यवस्था की गई। वैक्सीन को ले जाने के दौरान उस गाड़ी को दिल्ली पुलिस की गाड़ी से एस्कॉर्ट किया गया, उसकी निगरानी में वैक्सीन वहां पहुंचाई गई। राजीव गांधी अस्पताल में बने वैक्सीन सेंटर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। सेंटर में सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी, जो अस्पताल प्रशासन से अधिकृत होंगे। पुणे से एयर इंडिया, स्‍पाइस जेट और इंडिगो एयरलाइंस की नौ फ्लाइट्स से देश में कई जगह वैक्सीन की पहली खेप में 56.5 लाख डोज भेजी गई।

बिहार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिली है। मंगलवार दोपहर 1.30 बजे स्पाइस जेट का विशेष विमान 54900 शीशी वैक्‍सीन लेकर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। यहां से उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (NMCH) स्थित टीका औषधि भंडारण केंद्र भेजा गया। आगे, इसे 10 जिलों के टीका औषधि केंद्रों तक आपूर्ति होगी। उधर, पुणे से वैक्‍सीन के अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने दौरा किया। वैक्‍सीन के सेंटर पर पहुंचने पर लोगों ने स्‍वागत किया। वैक्‍सीन को जीवनदायिनी के रूप में देखा। उधर, कर्नाटक और चेन्नई को मंगलवार को वैक्सीन की पहली खेप मिली।

6.47 लाख डोज के साथ कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप लेकर विमान यहां कर्नाटक के केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। वहीं, केरल को बुधवार को दोपहर दो बजे वैक्सीन की खेप मिल जाएगी। इन वैक्सीन को तिरुअनंतपुरम, कोच्चि और कोझीकोड के तीन रिजनल सेंटरों में स्टोर किया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने पारदर्शी तरीके से वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए प्रतिबद्धता जताई है। वैक्‍सीन को सबसे पहले कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा। जब वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी, तब टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। टीके को फिलहाल कार्गो टर्मिनल पर नियंत्रित तापमान वाली इकाइयों में इकट्ठा किया गया था। दोनों कार्गो टर्मिनलों पर -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है।