जिला में 153 टीकाकरण केंद्राें में लगेगी काेराेना वैक्सीन : उपायुक्त

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

कांगड़ा जिला में शनिवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 153 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, फरेड़, देहन, खरौठ, डाडासिबा ब्लॉक के डाडासिबा, टेरेस, प्रागपुर, रक्कड़, ढलियारा, कहनपुर, सुनहेत म, पीरसलूही, बारी, गरली, कोटला, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, राजा का तालाब, रेहन, रे, धमेटा, लथवाडी, डूहक, टकोली, छतरैड, स्थाना, लोहारा, गोलवा, गंगथ ब्लाक के गंगथ, रिनना, जसूर, बरंडा, बासा वज़ीरां, सदवां, नगरोटा, सुलियाली, हटली, औंध, गनोह, नूरपुर, कथल, डागला में भी काेराेना वैक्सनी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही गोपालपुर ब्लॉक के पालमपुर, गोपालपुर, बनुरी, कंडवारी, रक्कड़, पंचरुखी सुंगल, नडली, भौरा, मझैरनु, टांडा, घार, गल्लू, लोहना, डाढ, इंदाैरा ब्लॉक के इंदौरा, बडूखर, हगवाल मोहटली, काठगढ, पराल, डैकवां, कुरसान, मलोट, भापू, मिलवां, गदरा, सुरजपुर, बकरवा, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, देहरा, दरकाटा, गुम्मर, घेर , सुरानी, भलारा, सियालकर, डोल, चौकथ, हिरा, महाकाल ब्लॉक के पपरोला, मझेरा, तिनबड, चढियार, बीड, मंझोटी, महाकाल, बैजनाथ, धनाग, भदरैना, उतराला में भी टीकाकण किया जाएगा।

वहीं, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, बडोह, चामुंडा, योल, कवाड़ी, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के सिरमनी, बनोली, अमलेला, नगरोटा सूरियां, पपाहन, कोटला जवाली, नंदपु, भाली, कुथेर, शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, भनाला, सराह, सकोह, सलवाना, मनेई, बसनूर, प्रेई, मैक्लोडगंज, चमियारा डोहब, लपियाना, दरिनी कम्युनिटी हॉल धर्मशाला व लदवाड़ा थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, भेडी, जगरूपनगर, जालग, ग॔दड, सकोह, अप्पर लंबागांव, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाडी, लंज, जनयानकड, बगली, इच्छी, तकीपुर, नौशेरा, पुराना कांगड़ा, खानियारा, राजल, जमानाबाद, नंदेड, टांडा और थाना बरग्रां में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।