48 बोतल देसी शराब व मारपीट का मामले दर्ज

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौना में एक दुकान से 48 बोतल देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार लाहड़ गांव निवासी संजीव कुमार गौना में मीट की दुकान करता है, जब पुलिस ने दुकान की तलाशी ली, तो यह देसी शराब बरामद हुई है। उधर, एक अन्य मामले में नादौन पुलिस ने शहर के साथ लगते टिल्लू गांव में अवैध तौर पर ताश खेलते हुए दो युवकों को पकड़ा है। आरोप है कि शहर के निवासी नवीन कुमार तथा देवेंद्र कुमार अवैध तौर पर ताश खेल रहे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि दोनों ही मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर धनेटा पुलिस चौकी में खगल गांव निवासी इंदु बाला पत्नी लेखराज ने शिकायत दर्ज करवा कर बढेडा गांव निवासी विकास कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह सिलाई की दुकान करती है और विकास ने दुकान में आकर उससे मारपीट की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी कुलवंत भारद्वाज ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाकर आ गए मामले की छानबीन करके उचित कार्यवाही की जा रही है।