उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
कोरोना महामारी के इस दौर में वारियर्स की भूमिका निभा रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने की मुहिम लगातार जारी है। सोमवार को नगर परिषद सुंदरनगर की पूर्व अध्यक्ष निर्मला गौड ने भोजपुर में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने घर-घर से ट्रैक्टर के माध्यम से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को उपहार भी भेंट किए। निर्मला गौड ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच भी जो शहर को साफ सुधरा रखने का काम सफाई कर्मचारी कर रहें है उसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन कोरोना वारियर्स का सम्मान और उनके कार्य की सराहना करनी चाहिए।