कोरोना वारियर्स को अनलॉक-1 में आ रही परेशानियां : चौहान

उमेश भारद्वाज। सुंंदरनगर
डेडीकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में कार्यरत कोरोना वारियर्स को अनलॉक-1 में आ रही परेशानियों पर नाचन जन कल्याण समिति ने कड़ा संज्ञान लिया है। समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को कोविड सेंटर घोषित किया गया है। इस दौरान वहां पर तैनात स्टाफ को आने जाने के लिए स्पेशल बस की सुविधा मुहैया करवाई गई थी। लेकिन जैसे ही प्रदेश में केस पॉजिटिव आने का ग्राफ बढ़ने लगा तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने उक्त स्टाफ को सुविधाएं मुहैया करवाने के नाम पर अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं और स्पेशल बस को हटा दिया गया है ।
सरकार के इस तरह के दोहरे रवैए से जहां मेडिकल कॉलेज के कोरोना वारियर्स परेशान है। वहीं दूसरी ओर आए दिन अपनी ड्यूटी तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत पेश करने पड़ रही है। इस मसले पर ब्रह्मदास चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए बोला है कि हिमाचल सरकार ने ऐसे हॉस्पिटलों को स्पेशल सुविधाएं मुहैया करवाई गई थी । उन्हें बंद करना एक तरह का इस स्टाफ के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा है कि अगर कोविड सेंटर में ही स्टाफ के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है तो बाकी अस्पतालों की क्या दशा और दिशा होगी। इस बात का अंदाजा यहीं से ही लगाया जा सकता है । चौहान ने कहा है कि सरकार अब हिमाचल के ही जनता के ऊपर इस तरह के दोहरे रवैया अपनाकर उन्हें इस महामारी के बीच में धकेल रही है। अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो आम जनता के हित के लिए मजबूर होकर हो हल्ला करने को विवश होगी ।
चौहान का कहना है कि सरकार इस मसले की जल्द से जल्द सुध ले और जो इस महामारी के चलते जो भी  सुविधा स्टाफ के लिए जारी की गई थी। उन्हें यथावत रखे और यहां पर तैनात स्टाफ को कोई परेशानी ना आ सके। चौहान का कहना है कि ऐसे सेंट्रल और अस्पतालों में जो स्टाफ चाहे आउटसोर्स पर रखा है चाहे सफाई कर्मचारी है या आशा वर्कर है। ऐसे कर्मचारी को नियमित कर्मचारी के रूप में तैनात करके इन्हें इस महामारी के चलते दिन-रात सेवा करने के बदले में तोहफा हिमाचल सरकार दे जिससे वह भी बेफिक्र होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।