हारेगा कोरोना , जीतेगा भारत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोरोना वायरस के चलते जहां पर आज अस्पताल रक्त की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं पर कांगड़ा सेवियर ग्रुप इस कमी को पूरी करने मई डटी हुई है। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में थैलेसीमिया, डायलिसिस के मरीजों के लिए जब रक्त की जरूरत पड़ी तो कांगड़ा सेवियर की शाखा धर्मशाला सेवियर के रक्त वीरों ने आगे आकर इस कमी को दूर करने का बीड़ा उठाया और के नियमो का पालन करके पूरी तरह सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में अपना रक्त दिया।

इसके साथ ही जहां पुलिस प्रशासन लोग डाउन में जहां एक और सड़कों पर खड़ी होकर अपनी ड्यूटी निभा कर एक अपना कर्म निभा रहा है वहीं दूसरी ओर धर्मशाला डीआईजी ऑफिस में तैनात डीएसपी संजीव चैहान जी आपातकालीन समय में अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके धर्म निभा रहे हैं। डीएसपी संजीव चैहान जी के साथ साथ धर्मशाला सेवियर द्वारा मोहित कुमार जसवाल, रोहित राणा, अभय कुमार, श्याम सिंह, शुभम, प्रियांकुष शर्मा, राहुल पटियाल और सुशांत कुमार शर्मा जी ने रक्त दान किया। रक्त की उपलब्धता कराने में धर्मशाला ग्रुप के एडमिन और कांगड़ा सेवियर्स के उप प्रधान तरुण धीमान जी का विशेष योगदान रहा जो रिक्वायरमेंट देखते ही उसे पूरा कराने में लग गए। कांगड़ा सेवियर के प्रधान वीरेंद्र चैधरी जी अपने ग्रुप की तरफ से अपने प्रत्येक डोनर का धन्यवाद करते है जो इस कठिन समय में भी मानवता के कल्याण के लिए पीछे नहीं हटते हैं।