सुरेंद्र सोनी । नालागढ़
कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन व कफ्यू के बावजूद भी नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे है। पंजाब से शराब माफिया चोर रास्तों का सहारा लेकर प्रवेश कर रहे है। बुधवार को पुलिस थाना नालागढ़ के तहत ढेरोवाल के समीप एक बोलेरो गाड़ी पीबी11बीवाई 5104 से 19 पेट्टी शराब बरामद हुई। थाना प्रभारी नालागढ़ निर्मल दास ने गुप्त सूचना के आधार पर दबीश देते हुए नालागढ़ की ओर आ रहे गाड़ी सवार को पकड़ा। आरोपी की पहचान मनजीत राणा पुत्र हरी सिंह गांव शेखपुर जिला नवांशहर पंजाब के रहने वाले से हुई है। पुलिस ने दबीश देते हुए गाड़ी की जांच की तो 19 पेट्टी देशी शराब व 4 पेट्टी अग्रेंजी शराब बरामद हुई।
आरोपी के पास गाड़ी के दस्तावेज नही पाए गए। आरोपी मनजीत के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में एक्साइज एक्ट व 188, 269 व 270 आईपीसी का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई है। जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि पंजाब की ओर से आ रही गाड़ी से अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी को क्वारेंटाइन सेंटर में पुलिस की निगरानी में रखा गया है।