आयोग की भर्तियों पर कोरोना का संकट

उज्जवल हिमचाल ब्यूरो। हमीरपुर

 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की भर्तियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। नौ मई से 27 जून तक चलने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति है। आयोग अभी तक लिखित परीक्षाओं पर कोई निर्णय नहीं ले पाया है। स्टाफ नर्स समेत चार विभिन्न पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं बीते दिन स्थगित कर चुका है।


आयोग ने एक अप्रैल को जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल समेत 22 विभिन्न पोस्ट की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। प्रदेश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन हालातों में भर्ती परीक्षाएं करवाना मुश्किल है। क्योंकि, सरकार ने फाइव डे वीक रखा है। शनिवार और रविवार को सरकारी और निजी बसों के रूटों पर न चलने से अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल है। आयोग इन परीक्षाओं को भी कोरोना के मामलों में कमी आने तक टाल सकता है।