कल से फिर सड़काें पर दाैड़ेंगी निगम की बसें

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें कल से सड़कों पर रौनक बढ़ाएंगी और यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाएंगी। लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण चल रहे कोविड-19 कर्फ्यू के बीच बसों की आवाजाही बंद है। अब बस सुविधा शुरू हो जाने से ड्यूटी को आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। प्रदेश सरकार ने निजी व सरकारी बसों को 50 फीसद ऑक्युपेंसी के साथ चलाने की इजाजत दी है। इसी कारण 14 जून से बस सुविधा लोगों को मिल जाएगी, लेकिन एसओपी का ध्यान रखना होगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल को फालो करना होगा।

बताया जा रहा है कि 125 स्थानीय और 40 रूटों पर बसें दौड़ेंगी। धर्मशाला डिपो से 25 बसें स्थानीय व 9 लंबे रूटों पर भेजी जाएंगी। इसके अलावा नगरोटा बगवां, पठानकोट, पालमपुर, देहरा व बैजनाथ से भी स्थानीय व लंबे रूटों पर बसें भेजने की तैयारी की गई है। इसके अलावा कुछेक ऐसे स्थान जहां के लिए अतिरिक्त बसों की मांग आती है, तो अतिरिक्त बस मांग पर भी भेजने की तैयारी की जा रही है।

धर्मशाला-शिमला सुबह पांच बजे, धर्मशाला रोहडू सुबह साढ़े पांच बजे, धर्मशाला-शिमला सात पचास बजे, धर्मशाला- शिमला दोपहर बारह बजे, धर्मशाला शिमला ऊना तक सुबह आठ बजे, धर्मशाला पठानकोट जसूर तक साढ़े ग्यारह बजे, धर्मशाला पठानकोट जसूर तक पौने दौ बजे, धर्मशाला उधमपुर जसूर तक पौने दस बजे व धर्मशाला से होशियारपुर (गगरेट) तक सवा सात बजे बसे चलेंगी।

हिमाचल प‍थ परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया एचआरटीसी के चालक व परिचालक बसें चलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया धर्मशाला से 24 स्थानीय व 9 लंबे रूटों पर बसें भेजी जाएंगी। इसके अलावा कोई मांग की जाती है, तो वहां के लिए अतिरिक्त बस भेजी जा सकती है।