निगम की डिवीजन वर्कशॉप चालक प्रशिक्षक के स्थानांतरण पर कर्मचारी हुए भावुक

अरुण पठानिया। फतेहपुर

हमारे जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब हमें किसी को अलविदा कहना पड़ता है। लेकिन कई जगहों पर उस व्यक्ति को अलविदा कहने से पहले एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की डिवीजन वर्कशॉप जसूर में चालक प्रशिक्षक के पद पर 15 साल सेवाएं देने के बाद सरकाघाट के लिए स्थानांतरण हो गया ।

अमर चन्द शर्मा का जन्म 7 मई 1968 को सरकाघाट में हुआ। सर्व प्रथम 1997 को हिमाचल पथ परिवहन में अनुबंध के आधार पर ड्राइवर के तौर पर कार्यरत हुए थे।

और बर्ष 1998 के में नियमित रूप से अपनी सेवाएं सचारु रूप दी। वर्ष 2008 से को अपनी सेवाएं डिवीजन वर्कशाप जसूर में देनी आरम्भ की। और चालक प्रशिक्षण स्कूल जसूर में न जाने की कितने युवाओं को चालक प्रशिक्षण के बहुत बढ़िया गुर सिखाएं। और अनुवेसिक ड्राइवर बन कर आज स्थानांतरण सरकाघाट के लिए हो गए ।

निगम में बेहतरीन कार्य करने के लिए 9 बार प्रशंसा पत्र के साथ उच्च अधिकारियों से समान्नित हो चुके हैं।

स्थानांतरण एक स्वभाविक प्रक्रिया है जो सरकारी सेवा में हैं उन्हें एक न एक दिन स्थानांतरण होना पड़ता है। उनके द्वारा अपने सेवा काल में किए गए कार्य ही उनकी पहचान है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य से ही उनकी पहचान लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहती है।

इस मौके पर अंकुश, अमित, गौतम, राकेश , दीपिक , साहिल, अभी , व निगम के समस्त स्टाफ ने स्मृतिचिन्ह देकर समान्नित किया गया ।