नूरपुर में दवा कंपनी के कामगार हड़ताल पर, प्रबंधन पर लगाए ये आरोप

विनय महाजन। नूरपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के तहत आते औद्योगिक क्षेत्र नगलाहड में स्थित एक दवा कम्पनी में कार्यरत कामगारों ने कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ बोलते हुए हड़ताल की है । कामगारों रोहित सेन , सचिन , राकेश , मनदीप , आशीष , अंकुश , अब्बी , भानू सहित अन्य कामगारों का आरोप है कि कामगारों की नियुक्ति के दौरान कम्पनी की जो शर्तें थीं प्रबन्धन अब उन शर्तों को नहीं मान रहा है और कामगारों के मौलिक अधिकारों का शोषण किया जा रहा है । कम्पनी में सेवाएं दे रहे करीब 85 कामगार बीते दो दिन से कम्पनी के द्वार पर हड़ताल में डटे हुए हैं। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि उन्हें कम्पनी रोल पर रखा जाए ।  इस बाबत उन्होंने कम्पनी हैड व नूरपुर प्रशासन को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है कि कम्पनी प्रबन्धन की आए दिन तानाशाही फरमानों से उन्हें निजात दिलाकर उनके अधिकारों की रक्षा की जाए  ।

हड़ताली कामगारों अनुसार उनकी मुख्य मांगों में अनुबंध कर्मियों को कम्पनी रोल पर करना मुख्य मुद्दा है जोकि लंबे अरसे से लटका हुआ है । नियुक्ति के दौरान भरोसा मिला था कि कर्मियों को तीन या छह महीने आवजरवेशन पर रखने के बाद ही कम्पनी रोल पर किया जाएगा लेकिन लंबा अरसा बीतने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ।

इसके साथ साथ अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पद देना , कंफर्म और जवानिंग पत्र देना, ड्यूटी का समय निर्धारित होना व किसी प्रकार का शोषण न होना, ओवर टाइम का पूरा देय भत्ता देना, साथ में ज्वाइनिंग के समय कम्पनी द्वारा तय किया गया था कि कामगारों को तीन माह के भीतर कम्पनी रोल पर लेना, मिलने वाली तनख्वाह कम्पनी द्वारा देना , लेवर एकट के तहत सभी सुविधाएं देना, कर्मियों से किसी प्रकार की अभद्रता न करना , सरकारी छुट्टी व रविवार के दिन किए गए कार्य का दुगुना भत्ता देना आदि प्रमुख शर्तें निर्धारित थी जो कम है। लेकिन कम्पनी प्रबन्धन अब इन सबसे पल्ला झाड़ रही है जोकि कामगारों से घोर अन्याय है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें न्याय दिलाया जाए और कम्पनी के कामगारों को कम्पनी रोल पर रखने के आदेश दिए जाएं ।

क्या कहना है कम्पनी प्रबन्धन का :

मेरे पास कामगारों की कोई शिकायत नहीं आई । कम्पनी तीन साल का सेवाकाल पूरा कर चुके कर्मियों को कम्पनी रोल पर लेगी साथ ही लेवर ला जो कहता है उसके आधार पर कामगारों की मांगें मानी जाएंगी । रमेश अरोड़ा एम डी क्वालिटी फार्मास्यूटिकल कम्पनी नगलाहड ।

नुरपुर एसडीएम अनिल भारदाज ने इस विषय में मौके पर लेवर इंस्पेक्टर को भेजा गया है साथ ही कम्पनी प्रबन्धन से भी इस विषय पर जवाब मांगा गया है। श्रम निरीक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

उधर लेवर निरीक्षक राकेश चौधरी का कहना है कि नगलाहड स्थित हड़ताली कर्मियों की पर मौके जाकर उनकी समस्याओं को सुना गया है । कम्पनी प्रबन्धन से भी बात हुई है । सारी समस्याओं को शीघ्र सुलझा लिया जाएगा।