कॉरिडोर नहीं छोड़ा, ताे हाई-वे अथॉरिटी के ख़िलाफ हाेगा संघर्ष : रामलाल ठाकुर

रिशु प्रभाकर। स्वारघाट

पूर्व मंत्री व नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रीह पंचायत के गांव मौडू को जाने के लिए नेशनल हाईवे से क्रासिंग के लिए कॉरिडोर नहीं छोड़ा गया, तो उन्हें जनता के साथ मिलकर कंपनी व नेशनल हाई-वे अथॉरिटी के ख़िलाफ संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने फोरलेन कंपनी के ठेकेदार को स्वारघाट में तलब किया और उन्हें कहा गया है कि मौडू गांव। बता दें कि पूर्व मंत्री व नयनादेवी के मौजूदा विधायक आजकल नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाकर गांव- गांव में जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं।

मंगलवार के दिन स्वारघाट के विश्राम गृह में पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा जिन्हें हाल ही में आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गईं है, उन्हें 4 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद हिमाचल सरकार ने जो तोहफा दिया है। इसलिए ताकि वे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्र में उनकी सहायता करें न कि उल्टे अपने गृह क्षेत्र नयनादेवी में जाकर अड़चने पैदा करने की कोशिश करें।

रामलाल ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा द्वारा आजकल अपनी गाड़ी के अंदर नारियल की बोरी भरकर रखी हुई है। ऐसा करके वे किसी भी विभाग के अधिकारियों को डरा कर भूमि पूजन कराने में लगे हुए हैं। पत्रकार वार्ता के बाद पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल ठाकुर ने नयनादेवी क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों रीह, बैहल, कौडावाला, स्वाहण व टरवाड में जाकर जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के दिशा-निर्देश दिए हैं। उनके साथ जिला परिषद बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा व नयनादेवी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत ठाकुर भी मौजूद
रहे हैं।